यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में बिजली बिल से राहत: 125 यूनिट बिजली मुफ्त?

hindilokhind
7 Min Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिजली बिल पर तीन बड़े अपडेट निकल कर आ रहे हैं। पहला तो बिहार में इस जुलाई से ही बिजली फ्री का ऐलान किया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया।

दूसरा उत्तर प्रदेश में 5 साल तक के लिए फ्री मिलेगी बिजली इन लोगों को। कोई भी बिजली बिल नहीं आएगा। कुछ खास लोगों के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक खास सुविधा शुरू की जा रही है।

आखिर किन-किन लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा?

इसकी भी जानकारी आपको बताऊंगा विस्तार से। इसके अलावा एक और राज्य में बिजली की महंगाई का भी बड़ा झटका लगने वाला है। घरेलू बिजली बिल 20 पैसे प्रति यूनिट तक महंगा होने जा रहा है। 500 यूनिट बिजली खपत पर अगस्त महीने से ही अगले महीने से ₹45 ज्यादा आपको बिजली बिल चुकाना पड़ेगा। बिहार की बात करें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से आज यह बड़ी घोषणा की गई जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार वासियों को अब 125 यूनिट बिजली हर महीना बिल्कुल फ्री मिलेगी और 1 अगस्त 2025 से ही यानी अगले महीने के बिजली बिल से ही बिहार वासियों को इस योजना का फायदा मिलने लग जाएगा। इतना ही नहीं अगले 3 वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं को भी सौर ऊर्जा का लाभ मिलेगा। यह भी घोषणा आज नीतीश कुमार की तरफ से की गई। मुख्यमंत्री के इस फैसले से बिहार राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख से भी ज्यादा परिवारों को लाभ मिलेगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी पूरा खर्च अब बिहार सरकार करेगी और बाकी के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इसके अलावा अब घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का 125 यूनिट तक हर महीने खर्च करने पर कोई भी बिल नहीं देना पड़ेगा यानी जीरो बिल आएगा। साथ ही राज्य में अगले 3 वर्षों के एक अनुमान के मुताबिक 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा भी उपलब्ध हो जाएगी।

और भी इस चुनावी साल में नीतीश सरकार की तरफ से आठ बड़े फैसले लिए गए हैं। अगले 5 साल में बिहार में 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। 8000 से ज्यादा पंचायतों में मैरिज हॉल बनाए जाएंगे। हर पंचायत में विवाह भवन लगाए जाएंगे। जिससे गरीब परिवारों को फायदा होगा। शादी के लिए लोगों को अच्छी व्यवस्था मिल पाएगी। जीविका दीदियों की मदद से इन भवनों को चलाया जाएगा। साफ सफाई से लेकर पूरी व्यवस्था जीविका दीदियां देखेगी तो महिलाओं को भी गांव में रोजगार मिल पाएगा। 

तीसरा बड़ा फैसला बिहार सरकार का यह रहा कि सरकारी नौकरियों में अब डोमिसाइल पॉलिसी लागू होगी। जो राज्य की लोकल महिलाएं हैं, स्थानीय महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा। चौथा बिहार के 1 लाख युवाओं पर ₹686 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इंटर्नशिप के लिए हर महीने ₹6000 4 से ₹6000 तक मंथली स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना से क्या फायदा मिलेगा?

बिहार के नीतीश सरकार की तरफ से कुछ अहम बड़े फैसले लिए गए हैं। चुनावी साल से पहले। पिछले 1 महीने में नीतीश सरकार ने यह कुछ बड़ी घोषणाएं की।

उत्तर प्रदेश वासियों के लिए जो बड़ा अपडेट आ रहा है उसकी बात करते हैं। यूपी में अगले 5 साल तक के लिए फ्री बिजली मिलेगी। कोई भी बिल नहीं आएगा। इन खास लोगों के लिए यूपी सरकार ने एक स्पेशल स्कीम शुरू की है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी राज्य में अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुकुट विकास नीति 2022 लागू करने का फैसला किया है और इस नीति के तहत युवाओं को मुर्गी फार्म बनाने के लिए सरकार 5 साल तक मुफ्त बिजली देगी। यानी जो भी लोग कुकुट फार्म मुर्गी फार्म व्यवसाय लगाते हैं तो उनको फ्री बिजली मिलेगी और लोन भी मुहैया कराएगी और इस लोन में भी 7% तक ब्याज यूपी सरकार देगी। 10,000 मुर्गियों पर ₹1 करोड़ तक खर्च करने का प्लान रखा है। मुर्गी पालन पर मुफ्त बिजली और मुफ्त लोन की घोषणा की है सीएम योगी ने। इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश वासी पशुपालन विभाग में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लाभ के बारे में आप अपने जनपद के किसी भी नजदीकी चिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा खरीदी गई जमीन पर भी कोई स्टाप शुल्क नहीं लगेगा। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यदि किसी के पास जमीन नहीं है और वह जमीन खरीदना चाहता है कुकुट पालन के लिए तो इस पर भी स्टाप शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके स्टैंप शुल्क का खर्च भी पशुपालन विभाग ही उठाएगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में मुर्गी फार्म व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार की तरफ से यह बड़े फैसले लिए गए हैं। मुफ्त बिजली मुफ्त लोन वगैरह को लेकर। है ना? वैसे उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण के विरोध में भी कर्मचारी वगैरह आंदोलन कर रहे हैं।

बिजली महंगी को लेकर जो एक बड़ा अपडेट आ रहा कि घरेलू बिजली बिल 20 पैसे महंगा हो जाएगा अगले महीने अगस्त से ही। यह फैसला लिया गया छत्तीसगढ़ राज्य में। जी हां, छत्तीसगढ़ प्रदेश में अगस्त से ही बिजली महंगी हो जाएगी। इसका असर 50 लाख से भी ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बिजली बिल में औसतन 13% तक की बढ़ोतरी हो गई है। 400 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 50% छूट के बाद अब 500 यूनिट तक बिजली जलाने वालों के बिजली बिल में ₹45 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अगले महीने अगस्त से ही बिजली बिल छत्तीसगढ़ में महंगा हो जाएगा। बिहार वासियों के लिए तो अच्छी खबर यह है। आप अपना बिजली बिल जीरो भी कर सकते हैं। अगर हर महीने 125 यूनिट के अंदर बिजली खर्च करते हो तब आपको बिजली बिल्कुल भी मुफ्त मिलना शुरू हो जाएगी। घर में एलईडी बल्ब और बीएलडीसी पंखे लगाएं जो कि कम विद्युत खर्च करते हैं। फाइव स्टार रेटिंग वाले उपकरणों का इस्तेमाल करें, फ्रिज लेते हो तो इससे आपका बिजली बिल कम आएगा।

तो उम्मीद है दोस्तों बिजली बिल को लेकर यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत ये तीन बड़े अपडेट आपको जरूर जानने मिले होंगे। वैसे आप कौन से राज्य के कौन से जिले में रहते हैं मुझे नीचे कमेंट करके बताइएगा जरूर ताकि मैं आपके राज्य सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसले, नई योजनाओं, नई स्कीम की जानकारी भी आपके पास तक पहुंचा सकु।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!