Getting your Trinity Audio player ready...
|
यह हैं भारत के कुछ सबसे अमीर परिवार जिनकी दौलत इतनी ज्यादा है कि आप इतनी दौलत के बारे में अपने सपनों में भी नहीं सोच सकते
तो चलिए जानते हैं इन्हीं के बारे में-
वाडिया फैमिली दोस्तों वाडिया परिवार इंडस्ट्रीज और बिजनेस के मामले में ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में अपना एक अलग ही जगह रखती है वैसे तो इनका मुख्य बिजनेस जेएस डब् ग्रुप है जो साधारण तौर पर स्टील सीमेंट एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर और कुछ अन्य सर्विसेस देता है इतना ही नहीं वडिया फैमिली के कुछ लोग तो इंडियन इंडस्ट्रीज की दुनिया में ली लीडरशिप पोजीशन रखते हैं जैसे कि नवाल वाडिया और सज्जन जिंदल वाडिया फैमिली का इंडियन क्रिकेट की दुनिया में भी योगदान रहा है और तो और विजय वाडिया तो राज्यसभा के मेंबर भी रह चुके हैं और कहीं ना कहीं यही कारण है कि वाडिया फैमिली भारत के कुछ सबसे अमीर परिवारों के लिस्ट में 10थ पोजीशन पर है जिनकी एस्टिमेटर नेट वर्थ 44900 करोड़ है
बांगर फैमिली तो वाडिया फैमिली के बाद अब हम रुख करते हैं बांगर फैमिली की ओर जो कि इंडियन इंडस्ट्री के सबसे अहम परिवार में से एक है इस परिवार का कमाने का मुख्य सोर्स श्री सीमेंट है और यह भारत की कुछ सबसे बड़ी सीमेंट (श्री सीमेंट) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है बिजनेस के अलावा बात करें तो इनके परिवार के कुछ लोग फिलैंथरोपिक एक्टिविटीज और सोशल इनिशिएटिव भी करते हैं और इस परिवार के मुख्य सदस्य यानी मिस्टर हरि बांगुर जो ना केवल बांगोर फैमिली के मेंबर हैं बल्कि पार्लियामेंट के मेंबर भी हैं इस परिवार की नेटवर्थ 51000 करोड़ है
अब मैं आपको भारत के जिस अमीर परिवार का नाम बताने वाला हूं वह भले ही इतने ज्यादा सुर्खियों में ना रहते हो पर अमीरी के मामले में काफी आगे हैं इस फैमिली का नाम लोहिया फैमिली है जिनकी टोटल नेट वर्थ 8800 करोड़ से भी ज्यादा है लोहिया फैमिली के बारे में थोड़ी डिटेल में बात करें तो यह फैमिली भी इंडियन बिजनेस में काफी बड़ा रोल रखती है अगर इस फैमिली की मुख्य इनकम के बारे में बात करें तो उसे लोहिया ब्रदर संभालते हैं और व इकम इन के पेट्रो केमिकल्स पावर हाउस इन डोरमा से आती है जो कि इस दुनिया की सबसे बड़ी रेजेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जी हां यह वही रेजस हैं जो कि प्लास्टिक बॉटल्स पॉलिस्टर और सिंथेटिक रबर को बनाने के लिए यूज किया जाता है इतना ही नहीं बल्कि इस फैमिली का काफी बड़ा इनकम का सोर्स इनकी इन्वेस्टमेंट भी है और इनका बिजनेस भी कई सेक्टर्स में बटा हुआ है और हर सेक्टर में अलग-अलग इनकम जनरेट होती है अगर देखा जाए तो इन जैसे अमीर परिवारों ने इंडियन इकॉनमी को मेंटेन रखने में काफी ज्यादा योगदान भी दिया है
बजाज फैमिली भी इंडिया की कुछ सबसे बड़ी और सबसे वेल्थीएस्ट इंडियन फैमिलीज में से एक है बजाज फैमिली मुख्य रूप से तो बजाज ग्रुप को संभालने का काम करती है जी हां यह वही बजाज फैमिली है जिन्होंने आज से 93 साल पहले बजाज नाम की एक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी की शुरुआत की थी और आज के समय यही इनकी मेन इनकम का सोर्स बना हुआ है इस कंपनी की शुरुआत जमनालाल बजाज ने की थी लेकिन अब तो बजाज ने मल्टीपल बिजनेस की दुनिया में भी कदम रख दिया है बजाज आज के समय ना केवल बाइक्स बनाता है बल्कि ऑटोमोबिल इलेक्ट्रिकल व्हीकल फाइनेंस कंपनी और हेल्थ केयर कंपनीज जैसी कई चीजों में भी इन्वेस्ट करता है बजज फैमिली ने अपने इस बिजनेस की शुरुआत आज से 43 साल पहले की थी जिस कारण से बजाज फैमिली का इंडियन इकॉनमी और इंडियन सोसाइटी में एक सिग्निफिकेंट कंट्रीब्यूशन माना जाता है आज के समय बजाज परिवार की कुल संपत्ति 2024 में लगभग 7,12,700 करोड़ रुपये (लगभग 23.4 बिलियन डॉलर) है,
दोस्तों बर्मन फैमिली भी एक इंडियन बिजनेस फैमिली है और इसकी टोटल नेट वर्थ $10.4 बिलियन (2024) है इस परिवार को अमीर बनाने की शुरुआत आनंद बर्मन जी ने की थी और आज के समय इस परिवार की मेन इनकम का सोर्स डबर इंडिया लिमिटेड है जो कि भारत को सबसे बड़ी हेल्थ केयर पर्सनल केयर और फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनीज में से एक है इतना ही नहीं आप जानकर चौक जाने वाले हैं कि डब इंडिया लिमिटेड के 68 पर शेयर यह बर्मन फैमिली अपने पोर्टफोलियो में रखती है जो इनकी इनकम का सबसे बड़ा सोर्स बना हुआ है और इसके अलावा इस फैमिली ने कुछ पैसा लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ केयर इंडस्ट्री सेगमेंट्स में भी लगा रखा है
बात करते हैं हमारे भारत की सबसे अमीर परिवारों की सूची में फिफ्थ पोजीशन होल्ड करने वाले दामिनी परिवार के बारे में तो आप जान ले कि दामिनी फैमिली ही भारत की पहली ऐसी फैमिली है जिसने रिटेल सेक्टर में जमीन से आसमान तक का सफर तय किया है और डीमार्ट जैसे पॉपुलर मॉल्स या कहीं एक पॉपुलर रिटेल चेन को बनाया है जो आपको काफी सारे प्रोडक्ट्स की एक रेंज प्रोवाइड करता है इसकी शुरुआत सबसे पहले राधा किशन दामिनी जी के द्वारा साल 2002 में में की गई थी और आज के समय डीमार्ट जगह-जगह खुले हुए हैं और कितने पॉपुलर हैं यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है इतना ही नहीं यह दामिनी फैमिली मुंबई की अलीबाग बीच के बिल्कुल सामने एक रिसॉर्ट भी ओन करती है जिसमें करीब 156 रूम है और उसका नाम रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट है और यही कारण है कि दामिनी फैमिली की कुल संपत्ति लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये है।
नंबर चार अडानी फैमिली अडानी फैमिली के बारे में वैसे तो मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह परिवार पहले से ही सुर्खियों में बना रहता है अडाणी 5.8 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 23वे नंबर पर हैं। और इसकी नेटवर्थ के साथ के भारत के चौथा सबसे अमीर परिवार भी है इनकी इस अमीरी का राज यह है कि अडानी फैमिली मुंद्रा पोर्ट को own करती है यह हमारे भारत का सबसे बड़ा पोर्ट है जो कि गुजरात में मौजूद है लेकिन इतना ही काफी नहीं है अडानी फैमिली मल्टीपल बिजनेस में भी एक्टिव है ये पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन रियल एस्टेट डिफेंस और एडिबल ऑयल जैसी चीजों में भी काफी पैसा invest करता है जिससे कि इनकी परिवार की नेटवर्थ में काफी ज्यादा इजाफा होता है और भारतीय इकॉनमी को बनाए रखने में सबसे बड़ा हाथ इन्हीं का है।
हिंदूजा फैमिली 86500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ हिंदूजा फैमिली हमारे भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक है हिंदूजा फैमिली का इनकम का सोर्स आमतौर पर हिंदुजा ग्रुप है जो कि बिजनेस के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो को संभालता है यानी इनकी अलग-अलग कई सारी कंपनीज हैं अगर कोई कंपनी ट्रक बना रही है तो कोई केबल वहीं कोई कंपनी टेलीविजन बना रही है तो कुछ बैंकिंग फैसिलिटी प्रोवाइड कर रही है इतना ही नहीं इन सभी फील्ड्स के साथ हिंदूजा ग्रुप की मौजूदगी आपको साइबर सिक्योरिटी हेल्थ केयर मीडिया एंटरटेनमेंट पावर और रियल एस्टेट जैसी चीजों में भी देखने को मिल जाएगी और शायद यही इसके अमीर होने का सबसे बड़ा कारण है।
अब हम गोदरेज फैमिली की ओर नजर डालते हैं तो गोदरेज फैमिली की टोटल नेटवर्थ 177000 करोड़ है और इसी के साथ यह हमारे भारत की दूसरी सबसे अमीर फैमिली भी है आप जानकर दंग रह जाने वाले हैं कि गोदरेज फैमिली 4.7 बिलियन डॉलर की रेवेन्यू को कंट्रोल करती है और इसी के साथ ये भारत की सबसे बड़ी गुड्स कंज्यूमर कंपनी भी है जो आज से करीब 122 साल पुरानी है गोदरेज की पकड़ आज भी भारत के हर घर में है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज भी आपको भारत के हर घर के अंदर गोदरेज कंपनी का कोई ना कोई प्रोडक्ट तो जरूर देखने को मिल जाएगा।
हमारे भारत के सबसे अमीर परिवार यानी अंबानी परिवार के बारे में बात करते हैं जिसका एक-एक सदस्य किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है इनके परिवार के मुख्य मेंबर मुकेश अंबानी जी हैं और हाल ही में अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में भी हैं मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह परिवार कितना अमीर होगा हालांकि इसके बावजूद भी मैं आपको बता दूं कि अंबानी फैमिली की नेट वर्थ 38700 करोड़ है और तो और यह परिवार जिस घर में रहता है वो ना केवल भारत का बल्कि पूरे एशिया का सबसे महंगा घर है.