Getting your Trinity Audio player ready...
|
गुरुग्राम की एक लड़की जो कि टेनिस खिलाड़ी है। वो अपना भविष्य टेनिस में बनाना चाहती थी। टेनिस में उसने कई पदक भी जीते थे। स्टेट लेवल के इस खिलाड़ी का नाम राधिका यादव है। राधिका आज लाश बन चुकी है क्योंकि उसी के घर में उसका मर्डर हो चुका है। दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना क्षेत्र के सेक्टर 57 में रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसी के घर में गोली मार के हत्या कर दी गई है। यह हत्या दिन में दोपहर 2:00 बजे के आसपास की गई है।
आरोप है कि यह हत्या यानी गोलियां उन्हीं के पिता ने मारी है। सूत्र बताते हैं कि गोली उनके पिता ने ही चलाई और एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गई हैं। इस मामले में पुलिस अब जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। लेकिन पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतनी अच्छी प्लेयर जो कि धीरे-धीरे अपने मुकाम को पा रही थी, उसको पिता ने गोलियां क्यों मारी? दरअसल सेक्टर 56 थाना की पुलिस के मुताबिक राधिका यादव की उनके पिता ने ही तीन गोलियां मार के हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस उनके घर पर पहुंची।
तमाम फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची और उसके बाद डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचा। पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और यह भी बताया है कि उसने अपनी बेटी को गोलियां लाइसेंसी पिस्टल से मारी और इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहीं मिल गए हैं। सूत्र बताते हैं कि रील बनाने को लेकर के यह झगड़ा शुरू हुआ था।
दरअसल लगातार राधिका यादव बीते काफी समय से रील्स बनाती थी और रील्स में कुछ कंटेंट को लेकर के उनके पिता की आपत्ति थी और इसी आपत्ति को लेकर के राधिका के साथ उनका तनाव चल रहा था। राधिका आज फिर रील बनाने की ही तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपनी अलमारी में रखी हुई रिवॉल्वर निकाली और सीधे राधिका को गोलियां मार दी।
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है कि क्या सिर्फ रील के लिए राधिका की हत्या हुई? हालांकि गोली मारने की घटना के बाद आसपोस के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी क्योंकि उन्हें आवाज आई थी कि शायद घर के अंदर गोलियां चल रही हैं। पुलिस जांच के मुताबिक राधिका एक शख्स के साथ रिश्ते में भी थी। इस बात की भनक पिता को लग गई थी। लेकिन इस रिश्ते को लेकर के पिता तैयार नहीं थे।
वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि राधिका अपनी मर्जी से शादी करें। वहीं यही एक हत्या के पीछे का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए रिवाल्वर को भी घर से ही बरामद कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की गहराई से पुलिस जांच कर रही है।
राधिका यादव के बारे में बात करें तो राज्य स्तरीय टेनिस सर्किट में उसका अच्छा खासा नाम था। वो अच्छी खिलाड़ी थी और कई मेडल जीत चुकी थी। वो लॉन टेनिस खेलती थी और एक टेनिस एकेडमी भी बकायदा चलाती थी। जहां वह तमाम खिलाड़ियों को कोचिंग दिया करती थी।
राधिका ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और उन्होंने विश्वनाथन हर्षनी ब्रोगाट माइलिस सन ईफान मारुति सुहिता और मसाबा वेय दिलनाथ जैसी खिलाड़ियों के खिलाफ ही मैच खेले थे। हालांकि इस बात की अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है कि हत्या किस लिए की गई लेकिन दो प्रमुख कारण सामने आ चुके हैं।
हालांकि पुलिस जांच में जुटी है। पिता से पूछताछ की जा रही है और माना जा रहा है कि घर के तमाम अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो जाएगा।