आज की ताजा खबर, 21 जुलाई, Today Breaking News: आज से संसद का मानसून सत्र

hindilokhind
5 Min Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आज से संसद के मानसून सत्र का आगाज। 21 अगस्त तक चलेगा यह सत्र। सत्र में 17 बिल लाने की तैयारी में है सरकार। वहीं एसआईआर पहलगाम हमले, सीमाओं पर संघर्ष, ट्रंप का सीज फायर दावा और मणिपुर सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष। इसी सत्र में जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने लाया जा सकता है महाभियोग प्रस्ताव। सदन में एनडीए और विपक्ष के बीच हंगामे के हैं आसार। सरकार को सदन में घेरने, विपक्ष ने कसी कमर। आज लोकसभा में पेश की जाएगी न्यू इनकम टैक्स बिल 2025 की संसदीय समिति की रिपोर्ट। 1961 के आयकर अधिनियम को बदलने के लिए लाया गया है यह बिल। जिसमें सुझाए गए हैं 285 संशोधन। बिल में शब्दों की संख्या 5.12 लाख से घटाकर 2.6 लाख और धाराओं की संख्या 819 से घटाकर की गई है 536। पिछले वर्ष की जगह टैक्स वर्ष शब्द का इस्तेमाल करता है यह बिल। 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा यह बिल। टैक्स प्रणाली को सरल, पारदर्शी और कम विवादास्पद बनाना है इस बिल का मकसद। 

आज से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र। यह नीतीश सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र। पेश होंगे कई अहम बिल। SIR को लेकर मचेगा बवाल। चुनाव आयोग की इस प्रक्रिया को लेकर NDA सरकार को घेरेगा विपक्ष। प्रदेश में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर भी छिड़ेगी बहस। विपक्ष ने बढ़ते अपराध को लेकर NDA सरकार के शासन को कहा महारास राज। संसद में दिखेगी जबरदस्त बहस। 

मध्य प्रदेश में आज से आयोजित किया जाएगा कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर। धार जिले के मांडू में इकट्ठे होंगे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता। वरिष्ठ नेताओं और विशेषज्ञों के साथ मिशन 2028 की बनेगी रणनीति। 2028 में मध्य प्रदेश में होना है विधानसभा चुनाव। चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है कांग्रेस। शिविर को वर्चुअली संबोधित करेंगे पार्टी सांसद राहुल गांधी।

जांच एजेंसियों के वकीलों को तलब करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का लिया था स्वतः संज्ञान। हाल ही में ईडी ने वरिष्ठ वकील अरविंद दातार और प्रताप वेणुगोपाल को किया था तलब। ईडी की इस कारवाई की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने की थी निंदा। अब सीजीआई बी आर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ करेगी मामले की सुनवाई। 

आज राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस के आर श्री राम का होगा शपथ ग्रहण समारोह। शाम 4:00 बजे जयपुर में राजभवन में आयोजित किया जाएगा समारोह। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े दिलाएंगे शपथ। देश भर के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना। एक वरिष्ठ और अनुभवी न्यायवि है जस्टिस के आर श्रीराम। 

पश्चिम बंगाल में आज आयोजित की जाएगी शहीद सभा। सीएम ममता बनर्जी करेंगी सभा को संबोधित। हर साल टीएमसी की तरफ से किया जाता है इस सभा का आयोजन। इस बार न्यायिक निगरानी में होगी यह रैली। कोलकाता हाईकोर्ट ने इस आयोजन पर जारी किए हैं कड़े निर्देश। कोर्ट का निर्देश सुबह 8:00 बजे से पहले ही निकाले जाए सभी जुलूस ताकि शहर की यातायात व्यवस्था पर ना पड़े प्रतिकूल प्रभाव। 

जजों पर टिप्पणी मामले में राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे विकास दिव्य कीर्ति। अजमेर कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की अपील। मामले में आज होगी सुनवाई। विकास दिव्य कीर्ति बोले किसी की भावना को नहीं किया आहत। अजमेर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट का क्रिमिनल प्रोसीडिंग शुरू करने के फैसले को बताया गलत। शिकायत्तकर्ता ने दिव्य कीर्ति पर एक वीडियो में न्यायपालिका के खिलाफ अपमानजनक और व्यंग्यात्मक भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया है आरोप। 

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मामला। आज आरोपी शरीफ उल इस्लाम की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई। शरीफ उल ने खुद को बताया है निर्दोष। पुलिस के पास कोई ठोस सबूत ना होने का किया है दावा। आरोपी ने खुद का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने की भी कही है बात। 15 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान पर हुआ था हमला। 

दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश और हवाओं के साथ सुहावना रहेगा मौसम। उत्तर प्रदेश विशेष रूप से पश्चिमी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की है आशंका। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट जिससे भूस्खलन का बढ़ सकता है खतरा। कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की है संभावना। पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी मध्यम से भारी बारिश की है उम्मीद। बिहार के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है भारी बारिश।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!