एशिया कप 2025: गंभीर के सामने सिलेक्शन की चुनौती, चौंकाने वाली खबरें!

hindilokhind
5 Min Read
Getting your Trinity Audio player ready...

एशिया कप 2025 का सिलेक्शन चौंकाने वाली पांच खबर आई फंसे गंभीर अब क्या करेंगे स्काई एशिया कप 2025 इस साल का एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें आपको दो बार पाकिस्तान से टकराना है और अब एशिया कप 2025 का जो काउंटडाउन है वो शुरू हो गया है और सितंबर में आपको यूएई में एशिया कप 2025 होता हुआ नजर आएगा। लेकिन उससे पहले जो खबर आई है उसने गंभीर को फंसाया है और सूर्यकुमार यादव को डराया है।

मुद्दा यह है कि जो इंडिया वर्सेस श्रीलंका सीरीज की चर्चा हो रही थी वो हमें खबर मिली है हमारे जो दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर हैं अभिषेक त्रिपाठी उनकी तरफ से उनके जो सोर्सेस हैं कि अब वो जो सीरीज है वो शायद नहीं होगी। इसका यह मतलब आता है कि इंडियन टीम जो है वो इंग्लैंड के बाद कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेगी एशिया कप से पहले। यानी कि एशिया कप की आपको अपनी 15 बनाने का, 11 बनाने का कोई मौका नहीं मिलेगा और आपको जो टीम है वो पिछले परफॉर्मेंससेस के आधार पर सेलेक्ट करनी पड़ेगी। पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर ही आपको टीम बनानी पड़ेगी एशिया कप 2025 की और मैं आपको बता दूं कि जैसे ही इंडियन टीम इंग्लैंड से वापस आएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अगस्त का महीना पूरी तरह से खाली है। तो ऐसे में गौतम गंभीर मिलेंगे, सूर्य कुमार यादव मिलेंगे और सिलेक्टर्स मिलेंगे और साथ ही बीसीसीआई सचिव मिलेंगे। 

उसके बाद एक टीम जो सिलेक्शन की जाएगी, टीम सिलेक्शन होगा। अब मुद्दा यह आ रहा है कि टीम में कौन-कौन से प्लेयर वापस आएंगे? सबसे पहले आपके जो टेस्ट के कप्तान हैं शुभमन गिल टी20 क्रिकेट आपको एक बार दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल ही आपके T20 में वाइस कैप्टन भी होंगे। जी हां, यह पहली खबर है।

श्रेयस अय्यर को लेकर एक खबर यह सामने आई कि श्रेयस अय्यर की भी जो टी20 टीम है उसमें पूरी तरह से जो वापसी है वो होती हुई नजर आएगी क्योंकि जो श्रेयस अयर का परफॉर्मेंस रहा है चाहे इस आईपीएलl की बात करें पिछले आईपीएलl की बात करें उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। और जब भी इंडिया के लिए ब्लू जर्सी में नजर आए हैं उनके परफॉर्मेंस में लगातार कंसिस्टेंसी रही है और साथ ही ऐसे में आपको यह भी देखना है कि आपको रोहित नहीं है, विराट नहीं है, शायद शमी भी ना हो। तो ऐसे में बड़े जो प्लेयर्स हैं जो आइकन प्लेयर्स जो हैं वो आपको चाहिए होते हैं ऐसे बड़े टूर्नामेंट्स में क्योंकि सामने पाकिस्तान है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आप पाकिस्तान से टकराने वाले हो तो ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि हमने पहले ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को उड़ाया डराया और अब एशिया कप 2025 में आपको करना है पाकिस्तान का सफाया और वो सफाया तभी हो पाएगा जब आप एक अच्छी टीम बनाओगे।

हार्दिक पांड्या आपकी जरूरी है। हार्दिक पांड्या को टीम में होना होगा। साथ ही आपको ऐसा एक ओपनिंग पेयर भी तैयार करना होगा जिस तरह से रोहित खेलते थे, विराट खेलते थे, के एल राहुल खेलते थे। अटैकिंग क्रिकेट में आपको आना होगा। अभिषेक शर्मा आपकी टीम का हिस्सा होंगे। नंबर तीन पर सुनील कुमार यादव होंगे और जब एशिया कप खेला जाएगा यूएई में तो वहां पर आपको तीन से चार स्पिनर चाहिए होंगे। जडेजा टी20 अब खेलते नहीं हैं। अक्षर पटेल हैं, कुलदीप यादव हैं, वरुण चक्रवर्ती हैं, वाशिंगटन सुंदर भी हैं। तो ऐसे में आपको स्पिन अटैक को अपना हैवी करना होगा और जसप्रीत बुमराह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे इंग्लैंड में और उसके बाद क्या वो एशिया कप 2025 खेलेंगे? एक ये भी सवाल है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेले थे और उनके बिना हम चैंपियंस ट्रॉफी जीते थे।

तो तेज गेंदबाज कौन होंगे? अर्दीप सिंह आपके पास एक अच्छा विकल्प है। क्या गौतम गंभीर के फेवरेट हर्षित राणा इस टीम में आपको गेंदबाजी करते नजर आएंगे? क्या कहीं से दीपक चहर का कोई आउटसाइड चांस बन सकता है? बहुत सारे सवाल हैं एशिया कप सिलेक्शन को लेकर और एशिया कप टीम को लेकर और मैं आपको बता दूं कि आपकी जो अभी टेस्ट टीम है अभी वो थोड़ा सा आराम करेगी जो आपका चौथा टेस्ट मैच है मैनचेस्टर में उससे पहले और अब यहां पर जैसे-जैसे इंग्लैंड दौरा खत्म होता जाएगा कोच गौतम गंभीर के दिमाग में यही होगा कि अब किसी तरह से आपको अपनी T20 की टीम बनानी है। T20 में आपको आगे जाना है और गौतम गंभीर पर चैलेंज होगा। बड़े नामों के बिना यह पहला टूर्नामेंट है और इस पहले टूर्नामेंट में आप कैसे करते हो इस पर सभी की निगाहें होंगी।

आपके हिसाब से एशिया कप की टीम इंडिया क्या होनी चाहिए? हमें कमेंट करके जरूर बताएं

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!