गूगल प्रीमियम AI टूल्स छात्रों के लिए मुफ्त, Veo 3 फ्री – बनाएं मजेदार वीडियो

hindilokhind
12 Min Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दोस्तों AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर देश भर के लाखों करोड़ों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अच्छी खबर आ रही है। अब आपको ₹1000 तक का फायदा दिया जा रहा Google कंपनी की तरफ से। देश के कॉलेज स्टूडेंट्स को ₹15,000 का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में दे रहा Google और इस फ्री AI Pro प्लान में आपको 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा और Google के Vivo 3 का भी एक्सेस मिलेगा। Vivo 3 Google का बहुत ही एडवांस वीडियो जनरेशन AI टूल है। आपने देखा होगा आजकल YouTube पर बंदर के वॉग्स काफी वायरल हो रहे हैं।  इस तरह के वीडियोस भी Google के इस Vivo AI टूल की मदद से ही बनाए जाते हैं। जिसका एक्सेस अब आप बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं। यह Z GPT से भी एडवांस वीडियो जनरेशन मॉडल है Google के पास। दुनिया में अब तक का कोई भी Google के Vivo को टक्कर देने वाला AI जनरेशन टूल नहीं बना है जो इतनी एडवांस वीडियो जनरेट कर सके। तो चलिए देखते हैं और समझते हैं कि इस फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को क्लेम कैसे कर सकते हैं आप और इसमें आपको और क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे।

दरअसल Google कंपनी अब भारतीय कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने प्रीमियम Google AI Pro प्लान का एक साल तक फ्री सब्सक्रिप्शन देगा। इसकी कीमत ₹1.500 तक सालाना है। लेकिन 18 साल से ऊपर के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यह ऑफर बिल्कुल फ्री है। आप इसी साल सितंबर 2025 तक इसकी वैलिडिटी है। तब तक आप इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और इस फ्री AI Pro प्लान में आपको Zini का 2.5 Pro जैसे एडवांस AI टूल्स भी मिलेंगे। इसके अलावा 2TB क्लाउड स्टोरेज और Vivo 3 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।

AI Proप्लान में क्या-क्या मिलेगा?

जैसे चैट GGBT का अभी लेटेस्ट मॉडल है GBT4 उस तरह से Google का JMI का 2.5 Pro वर्जन पावरफुल एआई मॉडल है जो निबंध लिखने, कोडिंग प्रॉब्लम को सॉल्व करने और एग्जाम की तैयारी करने के लिए यहां तक कि जॉब इंटरव्यू की प्रैक्टिस में भी आपकी मदद करेगा। इसके अलावा 2TB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप Google ड्राइव फोटो Gmail में कर सकते हैं और Vivo 3st AI पावर टूल जो कि टेक्स्ट और इमेज से 8 सेकंड तक की फोटो रियलिस्टिक वीडियो जनरेट करता है। यहां तक कि यह उस वीडियो में डायलॉग भी खुद बोल देता है और बैकग्राउंड के हिसाब से साउंड इफेक्ट्स भी खुद ही लगा देता है। जैसे मान लो आप रेलवे स्टेशन का वीडियो बना रहे हो तो जो क्राउड का साउंड इफेक्ट आएगा वो खुद ही लगा देगा ये ऐसा। तो ये तीन टूल तो मुख्य रूप से मिलेंगे ही। इसके अलावा तीन और टूल मिलेंगे, Google का एक नोटबुक एलम करके AI tool है जिसमें स्टूडेंट्स अपनी पूरी टेक्स्ट बुक्स को एनालाइज कर सकते हैं। इससे नोट्स बना सकते हैं। बस आपको कुछ नहीं करना। अपनी PDF फाइल अपलोड करनी है। तो इस नोटबुक टूल में भी आपको 5x ज्यादा लिमिट मिलेगी। इसके अलावा Google का डीप रिसर्च टूल जो कि डिटेल्ड एकेडमिक रिपोर्ट और रिसर्च प्रोजेक्ट्स में आपकी मदद करेगा। जो कोई पीएचडी कर रहे हैं तो उनके लिए काफी फायदेमंद टूल है।

यह जटिल सवालों के जवाब आसानी से ढूंढ सकता है। इसके अलावा Google का जेमिनाई लाइव यह भी एक AI पावर्ड फीचर है जो रियल टाइम में बातचीत और ब्रेन स्टॉर्मिंग की सुविधा देता है। जैसे स्टूडेंट को प्रेजेंटेशन की प्रैक्टिस करनी हो या जॉब इंटरव्यू की तैयारी करनी हो या किसी टॉपिक पर आइडियाज डिस्कस करने में यह स्टूडेंट की काफी मदद करेगा।

यह तो बातें हो गई कि आपको इस फ्री AI pro प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स और चीजें मिलने वाली है। इसके अलावा भी कुछ और बेनिफिट मिलेंगे जैसे कि Google वर्क स्पेस में AI इंटीग्रेशन कर पाएंगे आप जैसे Gmail डॉग शीट्स सब जगहों पर Google के जेमिनाई AI tool का यूज कर पाएंगे फ्री ऑफ कॉस्ट और विष्क एनिमेट इस टूल से स्टूडेंट स्टिल इमेज को वीडियो में बदल सकते हैं। यानी स्टैटिक फोटो को आप मूविंग वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

ये फीचर्स की बातें हो गई। अब समझिए सवाल नंबर दो कि इस ऑफर को क्लेम कैसे करें?

सबसे महत्वपूर्ण बात यही है। तो इसका जवाब यह है कि आपको स्टूडेंट्स को कुछ टिप्स और स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको जाना है Google के ऑफिशियल जेमिनी फॉर स्टूडेंट पोर्टल के ऊपर और इसका एड्रेस यह है jे.g स्टूडेंट्स। इस यूआरएल पर आप डायरेक्ट भी जा सकते हैं या Google में सर्च करोगे तो भी आपको मिल जाएगा। पोर्टल पर जब आप आओगे तो आपको राइट कॉर्नर में एक बटन दिखेगा गेट ऑफर करके। इस पर जैसे आप क्लिक करोगे तब आपके सामने यह नई विंडो आएगी।

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स गेट जेमिनाई इन Google AI Pro फॉर वन ईयर फॉर फ्री और आपको बटन मिलेगा वेरीफाई एलिजिबिलिटी। और नीचे आपको डिटेल भी मिल जाएगी कि इस प्लान में आपको क्या-क्या चीजें इंक्लूड मिलेगी। जैसा कि आपको बताया नोटबुक एलम जेमिनाई इन Gmail डॉक्स एंड मोर 2TB स्टोरेज एंड प्रीमियम प्लान ऑल बेनिफिट्स। इसके अलावा होमवर्क, राइटिंग हेल्प और वीडियो जनरेशन यह सब कुछ बेनिफिट भी आपको इसमें मिलने वाले हैं।

अब समझिए आपको वेरीफाई एलिजिबिलिटी बटन पे क्लिक करना है और उसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी। एक नया पेज खुलेगा ये वाला। इसमें आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा स्कूल का। इस ऑप्शन में आपको अपने कॉलेज का नाम सर्च करना है। जैसे आप थोड़े बहुत कुछ लेटर्स लिखोगे। तो अलग-अलग भारत के सभी राज्यों के जो कॉलेज, सभी जिलों के यूनिवर्सिटी के नाम और उन कॉलेजों की लिस्ट आ जाएगी। फिर आपको अपना फर्स्ट नाम, लास्ट नेम, एंटर करना, डेट ऑफ बर्थ डालनी है और आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है। जैसे ये डिटेल कंप्लीट करोगे, उसके बाद आपके सामने बटन आएगा वेरीफाई स्टूडेंट स्टेटस।

अब इस स्टूडेंट स्टेटस में आपको क्या-क्या चीजें डालनी है यह समझ लीजिए। आपका जो कॉलेज है या स्कूल है उसके वेब पोर्टल के जरिए लॉग इन भी कर सकते हैं। स्टूडेंट स्टेटस वेरीफाई बटन पे क्लिक करके आपको अपनी कॉलेज से जो आईडी कार्ड मिलता है वो आपके क्लासेस का शेड्यूल ट्यूशन रिसीप्ट इस तरह के दस्तावेज अपलोड करने हैं। जिनसे ये वेरीफाई हो सके कि हां आप इस यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज के स्टूडेंट हो। इससे जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने हैं। जैसे आपके प्रीवियस एग्जाम के एडमिट कार्ड वगैरह ये भी अटैच कर सकते हैं।

अब एक ध्यान देने वाली बात यह है कि वैसे तो इस ऑफर के लिए कोई भी चार्ज नहीं है। लेकिन आपको एक पेमेंट मेथड जरूर जोड़ना होगा जो कि Google यह ऑफर खत्म होने से पहले आपको रिमाइंड करेगा, ईमेल भेजेगा कि अब आपका फ्री टाइम खत्म हो गया। क्या आप सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना चाहते हो या रखना चाहते हो? तो एक साल बाद जैसे आपकी मर्जी वैसा आप ऑप्शन चूज़ कर सकते हो।

क्या इस ऑफर की समय सीमा और क्या इस ऑफर की शर्तें हैं? तो 15 सितंबर इसकी लास्ट डेट है। 1 साल के बाद जो स्टूडेंट इस ऑफर को जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें हर महीने ₹1950 पे करने पड़ेंगे। आप चाहे तो फिर सब्सक्रिप्शन को कैंसिल भी कर पाएंगे अपने सेम Google अकाउंट के जरिए। जिस Google अकाउंट से आप इसको अप्लाई कर रहे हो उसके जरिए। और हां, एक बात का जरूर ध्यान रखना कि जो Google अकाउंट में नाम है ना वही नाम आपका होना चाहिए जो कि आपके कॉलेज में, आपके डॉक्यूमेंट में, आपके रिकॉर्ड्स में नाम है। तभी आपकी कॉलेज की आइडेंटिटी पूरी हो पाएगी। 

ऐसा नहीं कि कई लोग जैसे XYZ कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स में यह नाम है लेकिन अपना Gmail बना रखा है केवल XYZ के नाम से तो वो नहीं चलेगा। या तो आप अपने Gmail में नाम अपडेट करो या फिर नया Gmail क्रिएट कर दो सेम नाम से जो नाम आपका कॉलेज के डॉक्यूमेंट्स में है। उसके बाद आपको Gmail अकाउंट लॉग इन करना है और फिर यहां से gemini.google.com स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर के अप्लाई कर सकते हैं। और एक सवाल ये कि क्या ऑफर ये सिर्फ अभी केवल भारत के लिए है। तो भारतीय स्टूडेंट्स के लिए तो फिलहाल Google ने इसको रिलीज कर दिया है। बाकी कुछ और देश जैसे USA, UK, जापान, ब्राजील और इंडोनेशिया में भी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए 15 महीने का मुफ्त gemini AI pro ऑफर किया जा रहा है Google की तरफ से।

आखिर Google ये मुफ्त ऑफर क्यों दे रहा है ?

तो इस ऑफर के पीछे मकसद यह है Google चाहता है कि हमारे देश में दुनिया भर में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा दिया जाए और स्टूडेंट AI tools के जरिए उनकी पढ़ाई और क्रिएटिविटी को बूस्ट अप कर सके। कंपनी का मानना है कि यह टूल्स स्टूडेंट को स्मार्ट और तेजी से सीखने में मदद करेंगे। तो यह वाकई में दोस्तों Google कंपनी का जो प्लान है तारीफ काबिल है। जैसे आपको पता होगा शुरुआत में Reliance Jio भारत में सस्ता इंटरनेट लेकर आया था। 1 साल डेढ़ साल 2 साल तक सभी को बिल्कुल फ्री इंटरनेट दिया था। उसके बाद भारत में कितनी डिजिटल क्रांति आई। UPI पेमेंट सिस्टम बढ़ गया। मतलब पूरा डिजिटल सिस्टम हो गया। और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को भी मजबूरी में सस्ता इंटरनेट देना पड़ा। तो इसी तरह से यह Google का जो ऑफर है एक साल तक के लिए बिल्कुल सारे AI tool free हैं। यह ऑफर वाकई में तारीफ के काबिल है।

सभी कॉलेज स्टूडेंट्स इसका फायदा उठाएं और अगर आप इसका फायदा लेना चाहते हो आप कॉलेज नहीं भी जाते हो तो अपने आसपास ऐसे कोई स्टूडेंट देख लो जो खुद काम में नहीं ले रहे हैं तो उनके नाम से Gmail यूज़ करके आप उनके ID Card उनके कॉलेज डॉक्यूमेंट से यह एक्सेस ले सकते हो। जो लोग YouTube पर कुछ काम करना चाहते हैं तो वो भी इस टूल्स का यूज कर सकते हैं। वैसे तो मार्केट में और भी बहुत सारे AI tools हैं। जैसे ईलॉन मस्क की Twitter का X AI grok, Facebook Instagram का मेटा AI भी है। Chat GPT open AI का है। सारे AI tools में आप काफी एडवांस वर्क कर सकते हो। आजकल के काफी स्मार्ट हो चुके हैं। लेकिन Google का जो ये फ्री AI tool का बेनिफिट मिल रहा है। तो जरूर लें आप।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!