Most Successful Fast Bowlers In The World | दुनिया का सबसे सफल गेंदबाज कौन है?

hindilokhind
11 Min Read
Getting your Trinity Audio player ready...

यह है क्रिकेट की दुनिया के सबसे सक्सेसफुल गेंदबाज जिन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को थरथर कांपने पर मजबूर कर डाला तो चलिए जानते हैं

वकार यूनिस (पाकिस्तान): पाकिस्तान के सबसे तेज बॉलर्स में से एक वखार यूनिस से जो कि दुनिया के सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट वाले बॉलर हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा विकेट्स लिए हैं और कुल मिलाकर इनके लगभग 800 विकेट हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा सम्मान की बात है अगर इनके वन डे करियर पर नजर डालें तो इनके नाम सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिससे आप इनकी बॉलिंग की शार्पनेस का अंदाजा लगा सकते हैं। अब अगर स्टैट्स की ओर देखें तो इन्होंने केवल और केवल 87 टेस्ट मैचेस 373 टेस्ट विकेट्स झटके हैं और वहीं 262 ODI में 416 विकेट्स पर इससे भी ज्यादा चौकाने वाला इनका बॉलिंग एवरेज है जो सिर्फ 24 रन पर विकेट है और तो और रिवर्स स्विंग का ट्रेंड लाने वाले भी यही पहले गेंदबाज हैं।

डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका): साउथ अफ्रीका की जान मान और शान डेल स्टेन एक ऐसे गेंदबाज थे जिनको आज दुनिया के हर कोने में पहचाना जाता है और इसके पीछे का कारण है इनका बॉलिंग माइंडसेट इनके स्विंग और इनकी रफ्तार का तो क्या ही कहना डेल स्टेन अपने प्राइम टाइम पर कितने ज्यादा खतरनाक हुआ करते थे। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ESPN ने डेल स्टेन को लेकर कहा था। कि यह बिल्कुल एक लेटेस्ट न्यूक्लियर टिप्ड एरो की तरह है जो साउथ अफ्रीका अपने पोजिंग बैट्समैन पर कभी भी यूज कर सकती है आप जान ले कि डेल स्टेन के नाम सिर्फ 93 टेस्ट मैचेस में 439 टेस्ट विकेट्स हैं और वहीं 125 वनडे इंटरनेशनल में 196 विकेट और तो t-20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और t20 इंटरनेशनल में इनके नाम 47 मैचेस में 64 विकेट हैं

जहीर खान (इंडिया): दोस्तों 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में दुनिया भर में छा जाने वाले जहीर खान ने कुल 610 विकेट लिए हैं और ने नकल बॉल का आविष्कार किया था यह एक ऐसी गेंद थी। जिससे उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया था जहीर खान कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे। उनका मन एक इंजीनियर बनने का था लेकिन किस्मत ने उन्हें स्टार बना दिया जहीर ने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में भारत की ओर से खेलते हुए कुल 92 टेस्ट मैचेस और 200, ODI मैचेस खेले और इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 311 टेस्ट विकेट्स और वनडे मैचों में 282 ODI विकेट्स हासिल किए।

फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड): फ्रेड ट्रूमैन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना नाम यॉर्क शियर से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए बनाया था जो इंग्लैंड में होने वाली एक बहुत फेमस क्रिकेट लीग है और यह आज भी वहां खेली जाती है। आपको बता दें कि काउंटी क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने के बाद इन्होंने केवल और केवल 67 टेस्ट मैचेस ही खेले क्योंकि इनके समय क्रिकेट में टेस्ट मैचेस ही होते थे। लेकिन इन्होंने उन 67 टेस्ट मैचेस में ही कमाल कर दिया क्योंकि कि इन मैचेस में ही 307 टेस्ट विकेट्स ले लिए जिसके साथ यह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 300 प्लस विकेट्स का आंकड़ा पार किया और करीब 13 सालों तक इनके इस आंकड़े को कोई छू भी नहीं पाया साथ ही इनका एवरेज 21 रन पर विकेट का था और इनके बेस्ट बॉलिंग फिगर को देखें तो उसमें इन्होंने केवल 31 रन देकर आठ विकेट हासिल किए थे।

डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया): डेनिस लिली की बात करें तो यह ऑस्ट्रेलिया से आते हैं और उन्होंने जब साल 190 71 में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया तब से ही ऑस्ट्रेलियन बॉलिंग अटैक की चर्चा हर देश में होने लगी और इसके पीछे का कारण था इनकी स्पीड और मोमेंटम क्योंकि इनके पास स्पीड तो अच्छी खासी ही थी साथ ही इनकी बॉल भी हवा में स्विंग होते हुए आती थी। जिसे खेलना काफी मुश्किल काम होता था अपने इसी बॉलिंग के अंदाज के साथ इन्होंने 70 टेस्ट मैचेस में 355 टेस्ट विकेट्स हासिल किए थे और टेस्ट मैचेस के साथ-साथ यह ODI मैचेस में भी पीछे नहीं थे क्योंकि इन्होंने वनडे इंटरनेशनल में केवल 20 रन पर विकेट के हिसाब से 63 ओडीआई मैचेस में 103 विकेट झटके इन्होंने भी काउंटी क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट क्लब को इन्हें अपनी टीम में रखने का कारण भी इनका फर्स्ट क्लास करियर ही था क्योंकि इन्होंने 198 फर्स्ट क्लास मैचेस में 882 विकेट्स लिए जो किसी दूसरे के लिए कर पाना लगभग impossible है

सर रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली एक ऐसे फास्ट बोलर थे जो ऑन फील्ड बिल्कुल ठंडे और काम रहते थे लेकिन इनकी बॉलिंग इसके बिल्कुल विपरीत थी जिसे खेलने के दौरान अच्छे-अच्छे बैट्समैन पसीना छोड़ देते थे इन्होंने अपनी बॉलिंग के दम पर ना केवल अपना करियर बनाया बल्कि न्यू क्रिकेट को भी ऊंचाइयों में पहुंचाया और तभी से न्यूजीलैंड दुनिया भर में मशहूर हुआ और इसी कारण से इन्हें न्यूजीलैंड के सबसे ग्रेटेस्ट बॉलर्स में गिना जाता है इन्हें क्रिकेट की हिस्ट्री के सबसे खतरनाक ऑल राउंडर्स में आज भी गिना जाता है इन्होंने 86 मैचेस में 431 टेस्ट विकेट्स लिए और वो भी सिर्फ 22 के एवरेज के साथ और वहीं वन डे इंटरनेशनल में भी इनके नाम 115 मैचेस में 158 विकेट हैं जिससे आप इनके पेस अटैक का थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं।

मैलकम मार्शल (वेस्ट इंडीज): मैलकम मार्शल वेस्ट इंडीज के सबसे अच्छे अटैकिंग बॉलर्स थे या कहें ऑलराउंडर थे क्योंकि इनकी बैटिंग में भी कोई कमी नहीं बल्कि ये लोअर ऑर्डर में आकर बॉलर्स के परखच्चे उड़ा देते थे इनकी पेस के आगे ही किसी भी बैट्समैन के लिए कठिन काम था लेकिन इसके अलावा इनकी स्विंग इन्हें और भी ज्यादा डेंजरस बना देती थी जबकि इनकी हाइट केवल 5 फीट 11 इंच थी अब इनके स्टैट्स को देखें तो समझ में आता है कि ये कितने खूंखार थे क्योंकि इन्होंने सिर्फ और सिर्फ 81 मैच में 376 टेस्ट विकेट्स लिए और वहीं 136 वनडे इंटरनेशनल में भी इनके नाम 157 ओडीआई विकेट हैं जबकि इनका बॉलिंग एवरेज सच में चौका देने वाला है जो सिर्फ 20 रन पर विकेट का है।

जसप्रीत बुमरा (इंडिया): हमारे भारत के सबसे ज्यादा शानदार और हाल ही में भारत को 2024 t20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने में में अहम भूमिका निभाने वाले बूम बूम बुमरा यानी जसप्रीत बुमरा के खतरनाक बॉलिंग एक्शन के कारण आज दुनिया भर के बैट्समैन उन्हें खेलने से डरते हैं और इसके साथ ही उनकी पेस भी काफी ज्यादा तेज है दोस्तों जसप्रीत बुमरा ने साल 2016 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि इन्हें खेल पाना कोई आसान काम नहीं है और इसी कारण से इनके नाम 36 टेस्ट मैचेस में 160 टेस्ट विकेट्स हैं और वो भी 2.75 की इकॉनमी के साथ इसके अलावा ओडीआई में 79 मैचेस में 149 ओडीआई विकेट्स हैं और इसमें इनकी इकॉनमी 4.60 की है। साथ ही t-20 इंटरनेशनल की बात करें तो इसमें 70 मैचेस में 90 विकेट हैं वो भी छह की इकॉनमी के साथ इतनी कम इकॉनमी को मेंटेन करना कोई आसान बात नहीं है और हाल ही में हुए t-20 वर्ल्ड कप में तो इनकी इकॉनमी 4.18 की थी।

वसीम अकरम (पाकिस्तान): पाकिस्तानी टीम में हमेशा से ही लेफ्ट आर्म पेसर्स का बोल बाला रहा है और यह बोलबाला शुरू हुआ जब 1984 में वसीम अकरम ने पाकिस्तान की टीम में कदम रखा और उसके बाद तो उन्होंने अपना ऐसा नाम बनाया कि इन्हें पूरी दुनिया में सुल्तान और स्विंग के नाम से जाना जाने लगा और तो और इन्हें आज भी दुनिया के ग्रेटेस्ट लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर के रूप में गिना जाता है इनकी खासियत थी इनकी रफ्तार पर वहीं इनकी बॉल हवा में भी स्विंग होती थी और वहीं पिच पर गिरने के बाद भी दोनों ओर स्विंग होती थी जिससे इनको खेलना और भी ज्यादा कठिन हो जाता था इसलिए ही इनके स्टैट्स भी ऐसे हैं जिन्हें देखकर आप आपको थोड़ा शौक लगने वाला है आप जान लें कि यह 300 400 500 ओडीआई विकेट्स लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं इनके नाम कुल 502 ओडीआई विकेट हैं और 414 टेस्ट विकेट यानी कुल मिलाकर इनके पास 900 से भी ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स हैं जो कि अब तक एक रिकॉर्ड है।

कटली एंब्रोज (वेस्ट इंडीज): तो दोस्तों अब आखरी में बात करते हैं कटली एंब्रोज के बारे में जो क्रिकेट की हिस्ट्री के सबसे टॉलेस्ट क्रिकेटर हैं और इनकी हाइट 6 फीट 7 इंच थी और जब यह बॉल को भगते थे तो वो बॉल करीब-करीब 10 फीट की ऊंचाई से बैट्समैन की तरफ आती थी आजकल तो मार्को जॉनसन और काग सो रबाडा तक को खेलना मुश्किल हो रहा है तब तो आप सोच ही सकते हैं कि इन्हें खेलना कितना ज्यादा मुश्किल काम होगा इतना ही नहीं बल्कि इनके पास इनकी हाइट के एडवांटेज के साथ-साथ धारदार पेस और स्विंग भी थी जिसके कारण इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट डब्ल्यू एसीए 1992 में केवल एक रन देकर सात विकेट लिए थे जो आज भी क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पेल है कटली एंब्रोज के नाम 98 मैचेस में 405 ब विकेट हैं और वह भी सिर्फ 20 रन प्रति विकेट के एवरेज के साथ वहीं ओडीआई में भी इनकी काफी ज्यादा बोल बाला रहा है और उसी कारण से इनका नाम 176 वनडे इंटरनेशनल मैचेस में 225 ओडीआई विकेट है और इन सभी आंकड़ों के हिसाब से इन्हें दुनिया का सबसे खूंखार खतरनाक और सबसे सक्सेसफुल बॉलर माना जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!