मध्य प्रदेश से शुरू होने वाले तीर्थयात्रा पैकेज | MP से IRCTC टूर पैकेज

hindilokhind
12 Min Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अगर आप देश में घूमना और तीर्थाटन का आनंद लेना चाहते हैं, तो IRCTC के tour पैकेजेस आपके लिए best option है। हम आपको मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न शहरों से शुरू होने वाले 7 सस्ते और आरामदायक टूर पैकेजेस की डिटेल्स बताएंगे।

Tour Package 1

श्री तिरुपति बालाजी विद श्री कालहस्ती पद्मावती एंड बेलोर गोल्डन टेंपल। चार रात और पांच दिन के साप्ताहिक रेल यात्रा पैकेज में आप रेल के 3rd AC कोच में सफर करते हुए तिरुपति बालाजी मंदिर, कालाहस्ती मंदिर तथा गोल्डन टेंपल, वेलोर की यात्रा सकेंगे। पैकेज cost में रेल एवं बस जर्नी सहित होटल, भोजन तथा यात्रा बीमा की सुविधा शामिल है। यात्रा की शुरुआत सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से होगी। दूसरे दिन सुबह ट्रेन तिरुपति पहुंचेगी। यात्रीगण होटल में चेक इन करेंगे। और लंच के बाद तिरुमला जाएंगे। लॉर्ड वेंकटेश्वरम मंदिर में दर्शन करेंगे। पद्मावती मंदिर की विजिट करेंगे और वापस होटल आकर रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन कालहस्ती मंदिर और गोल्डन टेंपल वेल्लोर की विजिट करेंगे। वापस तिरुपति होटल आकर रात्रि विश्राम करेंगे। तिरुपति से मंगलवार को ट्रेन रिटर्न जर्नी के लिए डिपार्चर करेगी और बुधवार को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचेगी। इस यात्रा पैकेज का शुरुआती किराया है ₹18,500/ पैसेंजर। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTCसी के इन ऑफिसिसेस या फोन नंबर पर संपर्क करें।

Tour Package 2

काशी-प्रयाग-अयोध्या टूर पैकेज। पांच रात और 6 दिन की अवधि वाले इस रेल यात्रा पैकेज में आप 3rd AC कोच में सफर करते हुए वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा करेंगे। पैकेज कोस्ट में रेल एवं बस यात्रा, होटल, भोजन तथा यात्रा बीमा की सुविधा शामिल है। यात्रा की शुरुआत सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को इंदौर शहर से होगी। यात्रीगण पहले वाराणसी जाएंगे। पूरा दिन वाराणसी में साइड सीइंग करेंगे। सारनाथ, काशी विश्वनाथ तथा गंगा आरती भी देखेंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे। वाराणसी से प्रयागराज जाएंगे। संगम में स्नान करेंगे और हनुमान मंदिर सहित अन्य दर्शनीय स्थल देखेंगे। रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही करेंगे। प्रयागराज से अयोध्या जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि मंदिर तथा हनुमानगढ़ी सहित अन्य दर्शनीय स्थल देखेंगे। रात्रि विश्राम अयोध्या में करेंगे। अयोध्या से वापस प्रयागराज आकर ट्रेन में बोर्डिंग करेंगे और ट्रेन रिटर्न जर्नी के लिए डिपार्चर करेगी। यात्रा पैकेज का शुरुआती किराया है ₹19,900/ पैसेंजर। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTC के इन offices या ऊपर दिए हुए फोन नंबर पर संपर्क करें।

Tour Package 3

पूरी गंगासागर बाबा वैद्यनाथ काशी विश्वनाथ एंड रामलला दर्शन 10 रात और 11 दिन के इस भारत गौरव रेल यात्रा पैकेज में आप रेल के Sleeper class, 3rd AC अथवा 2nd AC कोच में सफर करते हुए जगन्नाथपुरी, कोलकाता, गंगासागर, बाबा वैद्यनाथ धाम, वाराणसी तथा अयोध्या की यात्रा करते हुए वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की विजिट करेंगे। पैकेज कोस्ट में रेल एवं बस यात्रा सहित होटल, भोजन, गाइड, एस्क तथा यात्रा बीमा की सुविधा शामिल है। यात्रा की शुरुआत इंदौर शहर से होगी। यात्रीग उज्जैन, रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी तथा अनूपपुर स्टेशन से भी ट्रेन में बोर्डिंग कर सकेंगे। यात्रा के दौरान सबसे पहले आप पूरी पहुंचेंगे। वहां श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

रात्रि विश्राम पूरी में ही करेंगे। पूरी से ट्रेन कोलकाता जाएगी। कोलकाता से आप गंगासागर जाएंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। अगले दिन गंगासागर से काली माता मंदिर कोलकाता पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन करेंगे। कोलकाता से ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। जहां से आप देवघर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। जसीडीह से ट्रेन वाराणसी आएगी। वाराणसी में आप काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करेंगे। अन्य दर्शनीय स्थल और गंगा घाट देखेंगे तथा गंगा आरती का अवलोकन करेंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे। अगले दिन वाराणसी से अयोध्या जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि मंदिर सहित अन्य दर्शनीय स्थल देखेंगे और फिर अयोध्या से ट्रेन इंदौर की जर्नी के लिए डिपार्चर करेगी।

यात्रा की शुरुआत दिनांक 9 सितंबर 2025 को इंदौर से होगी। इस पैकेज का शुरुआती किराया है ₹18,600/ पैसेंजर। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTC के इन Offices या फोन नंबर पर संपर्क करें।

 Tour Package 4

दक्षिण भारत यात्रा। 12 रात और 13 दिन के इस यात्रा पैकेज में आप भारत गुरु टूरिस्ट ट्रेन के Sleeper Class, 3rd AC अथवा 2nd AC कोच में सफर करते हुए रामेश्वरम, कन्याकुमारी मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और तिरुपति बालाजी की यात्रा करेंगे। पैकेज cost में रेल एवं बस जर्नी सहित होटल, भोजन, गाइड, एस्क तथा यात्रा बीमा की सुविधा शामिल है। प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पहले आपकी ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी। आप होटल जाएंगे, चेक इन करेंगे और श्री रामनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। वापस आकर होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन रामेश्वरम से मदुरई जाएंगे। मीनाक्षी मंदिर में दर्शन करेंगे। मदुरई से आपकी ट्रेन कन्याकुमारी के लिए डिपार्चर करेगी। कन्याकुमारी में आप स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल, कन्याकुमारी टेंपल, गांधी मंडपम और सनसेट पॉइंट की विजिट करेंगे। 

कन्याकुमारी से आपकी ट्रेन तिरुपति के लिए डिपार्चर करेगी। ट्रेन तिरुपति के रेणकुंडा स्टेशन पहुंचेगी और आप होटल जाएंगे। फिर तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। वापस होटल आकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वापस रेनीगुंडा स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में बोर्डिंग करेंगे। ट्रेन मरकापुर स्टेशन के लिए रवाना होगी। मरकापुर रोड स्टेशन से आप भाई बस मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। वापस मरकापुर स्टेशन आएंगे और ट्रेन रिटर्न जर्नी के लिए डिपार्चर करेगी। यात्रा की शुरुआत दिनांक 28 जुलाई 2025 को पठानकोट से होगी। 

यात्रीगण जालंधर सिटी जंक्शन, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन जंक्शन, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट तथा ग्वालियर से भी ट्रेन में बोर्डिंग कर सकेंगे। इस यात्रा पैकेज का शुरुआती किराया है ₹30135/ पर्सन। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTC के इन offices या फोन नंबर पर संपर्क करें।

Tour Package 5

पूरी कोलकाता गंगासागर यात्रा। नौ रात और 10 दिन के इस यात्रा पैकेज के तहत आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के Sleeper Class, 3rd AC अथवा 2nd AC क्लास में सफर करते हुए गया, गंगासागर, कोलकाता, पूरी, कोणार्क, वैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा करेंगे। पैकेज कोस्ट में रेल और बस से की जाने वाली जर्नी सहित होटल, भोजन, गाइड, आइसक तथा ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा शामिल है। यात्रा में पहले आपकी ट्रेन गया पहुंचेगी। आप वहां विष्णुपद मंदिर सहित अन्य मंदिर व दर्शनीय स्थलों की विजिट करेंगे। गया से आपकी ट्रेन जगन्नाथ पुरी जाएगी। पूरी पहुंचकर श्री जगन्नाथ मंदिर जाएंगे और पूरी के दर्शनीय स्थल देखेंगे। रात्रि विश्राम पूरी में ही करेंगे। पूरी के बाद कोणार्क सूर्य मंदिर की विजिट करेंगे। यहां से ट्रेन कोलकाता के लिए रवाना होगी। कोलकाता से आप by road गंगासागर जाएंगे। रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। अगले दिन वापस कोलकाता आएंगे। काली टेंपल में दर्शन करने जाएंगे। फिर आपकी ट्रेन जसीडीह स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। जसीडीह पहुंचकर आप वैद्यनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। वैद्यनाथ से वाराणसी पहुंचेंगे। वहां काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करेंगे। वाराणसी घूमेंगे और साईं गंगा आरती में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे। वाराणसी से अयोध्या आएंगे। यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर व हनुमानगढ़ी सहित अन्य मंदिर व दर्शनीय स्थल देखेंगे और सरयू आरती का भी आनंद लेंगे। अयोध्या से आपकी ट्रेन रिटर्न जर्नी के लिए रवाना होगी। इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत दिनांक 13 सितंबर 2025 को आगरा कैंट से होगी। यात्रीगण ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, ओराई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और काशी से भी बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कर सकेंगे। इस पैकेज का शुरुआती शुल्क यानी किराया है ₹18,460/ पर्सन। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTC के इन offices या फोन नंबर पर संपर्क करें।

Tour Package 6

दो ज्योतिर्लिंग विद दक्षिण दर्शन यात्रा 10 रात और 11 दिन के इस भारत गौरव रेल यात्रा पैकेज में आप ट्रेन के Sleeper Class, 3rd AC अथवा 2nd AC कोच में सफर करते हुए तिरुपति बालाजी मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम मदुरई तथा कन्याकुमारी की यात्रा करेंगे। पैकेज cost में ट्रेन जर्नी, बस जर्नी, होटल, भोजन, गाइड, एस्क तथा यात्रा बीमा की सुविधा शामिल है। यात्रा के दौरान पहले आप तिरुपति जाएंगे। होटल में चेक इन करेंगे। यहां आप दो नाइट का स्टे करेंगे। तिरुपति बालाजी एवं पद्मावती मंदिर में दर्शन करेंगे। तिरुपति से आप रामेश्वरम जाएंगे। होटल में चेक इन करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन श्री रामनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।

लंच के बाद मदुरई जाएंगे और वहां मीनाक्षी मंदिर में दर्शन करेंगे। मदुरई से कन्याकुमारी जाएंगे। स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल गांधी मंडपम तथा कन्याकुमारी मंदिर सहित अन्य दर्शनीय स्थल देखेंगे। कन्याकुमारी से आपकी ट्रेन मरकापुर रोड रेलवे स्टेशन जाएगी। जहां से आप बाई बस श्री शैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। वापस मरकापुर आकर रेल में सवार होंगे और रेल रिटर्न जर्नी के लिए डिपार्चर करेगी।

यात्रा की शुरुआत दिनांक 21 अगस्त 2025 को रीवा से होगी। यात्रीग सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर तथा सेवाग्राम से भी ट्रेन में बोर्डिंग कर सकेंगे। इस यात्रा पैकेज का शुरुआती किराया है ₹20800/ पैसेंजर। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTCसी केन ऑफिसिसेस या फोन नंबर पर संपर्क करें।

Tour Package 7

तमिल संस्कृति यात्रा 11 रात और 12 दिन के इस भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन यात्रा पैकेज में आप ट्रेन के 1st class, 2nd Class अथवा 3rd Class कोच में सफर कर सकेंगे। पैकेज cost में रेल एवं बस जर्नी सहित होटल, भोजन, गाइड, एस्क एवं यात्रा बीमा की सुविधा शामिल है। यात्रा के दौरान यात्रीग कांचीपुरम में कामाक्षी अमन मंदिर, शक्तिपीठ, वरदराज पेरूमल तथा एकंबरेश्वर मंदिर की विजिट करेंगे। महाबलीपुरम में यूनेस्को हेरिटेज साइट, टेंपल एंड मोन्यूमेंट देखेंगे तथा शोर टेंपल की विजिट करेंगे। कोयंबटूर में आदि योगी शिवा स्टच्यू एंड ध्यान लिंगा टेंपल ऑफ ईशा फाउंडेशन तथा पेरू पतिश्वर टेंपल की विजिट करेंगे। रामेश्वरम में श्री रामनाथ स्वामी मंदिर तनुष कोडी तथा विभीषण मंदिर की विजिट करेंगे। मदुरई में मीनाक्षी अमन टेंपल, कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवेवर स्टैच्यू, कुमारी अममान टेंपल एंड कन्याकुमारी बीच की विजिट करेंगे। 

तिरुचरापल्ली में रॉकफोर्ट टेंपल, रंगनाथ स्वामी टेंपल एंड जंबुकेश्वर टेंपल की विजिट करेंगे। तजापुर में वृदेश्वर मंदिर और कुंभकर्णम में दारासुरम एरावतेश्वर टेंपल की विजिट करेंगे। यात्रा की शुरुआत दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से होगी। यात्रीग मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी तथा नागपुर स्टेशन से भी ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कर सकेंगे। पैकेज का शुरुआती किराया है ₹81140/ पर्सन। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या पैकेज बुकिंग के लिए IRCTC के इन offices या फोन नंबर पर संपर्क करें।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!